नेपाल में तस्करी के लिए डंप की गई भारी मात्रा में लावारिस यूरिया व धान बरामद
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बुधवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे बड़े बुढ़वा गांव में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एसएसबी और पुलिस ने नेपाल तस्करी के लिए डंप की गई भारी मात्रा में लावारिस यूरिया व धान बरामद किया है जिसको तस्करों के द्वारा इकट्ठा कर नेपाल भेजने की तैयारी थी । एसएसबी और पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी की यूरिया व धान को अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया है । वहीं पुलिस और एसएसबी की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है । एसएसबी के सहायक कमांडेंट सुबीर घोष ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली थी कि भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्कर भारी मात्रा में यूरिया खाद व धान सीमा से सटे गांव में इकट्ठा किए हैं। जिसके बाद पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में यूरिया खाद और धान को बरामद करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है ।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची